सुइस और यूबीएस डील से शेयर बाजार में आया भूचाल, 1 घंटे में निवेशकों को 3 लाख करोड़ की चपत लगी)
पुलिस की जांच संतोषजनक नहीं
झारखंड हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच और ट्रायल कोर्ट की टिप्पणी को देखते हुए छात्र विनय महतो हत्या मामले को सीबीआई को हैंडओवर करने का निर्देश दिया था. अदालत ने माना कि मामले के अनुसंधानकर्ता ने आईजी द्वारा दिये गये निर्देश का अनुसंधान के दौरान पालन नहीं किया. पुलिस की जांच संतोषजनक नहीं है. इसलिए सही ढंग से जांच के लिए यह मामला सीबीआई को हैंडओवर करना जरूरी है. छात्र विनय महतो के पिता मनबहाल महतो ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर की थी. उन्होंने पुलिस की जांच पर संदेह व्यक्त करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता जीतेंद्र सिंह ने अदालत में पक्ष रखा था. बता दें कि मनबहाल महतो ने सीबीआई जांच को लेकर अक्टूबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट गये थे. वहां सुनवाई के बाद हाईकोर्ट में अपील करने का आदेश दिया गया था. उसके बाद आठ मार्च 2018 को उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए याचिका दाखिल की थी. इसी मामले में अदालत ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-the-issue-of-dance-of-bar-girls-in-dhanbad-echoed-in-the-house/">बजटसत्र : धनबाद में बार बालाओं के डांस का मुद्दा सदन में गूंजा, विधायक मथुरा महतो ने संज्ञान लेने की मांग की
क्या है मामला
सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र विनय महतो की हत्या पांच फरवरी 2016 को स्कूल परिसर में ही कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में नाजिया हुसैन, उनके पति आरिफ अंसारी, पुत्र व पुत्री सहित अन्य को आरोपी बनाया था. पुलिस ने जांच में पाया था कि विनय महतो का संबंध नाजिया की बेटी से था. इसको लेकर नाजिया का बेटा गुस्से में रहता था. घटना के दिन भी नाजिया के बेटे ने विनय को घर में सोया-चिल्ली खाने के बुलाया था. नाजिया के बेटे ने पहले विनय से कहा कि तुम मेरी बहन के रास्ते से हट जाओ. उसका पीछा छोड़ दो. विनय जब वहां से निकले लगा. इसी बीच नाजिया के बेटे ने विनय का सिर दीवार से टकरा दिया, जिस कारण वह घायल हो गया. बाद में बेहोशी की अवस्था में विनय को स्टॉफ क्वार्टर के कॉरिडोर से नीचे फेंक दिया गया. इस कारण छात्र विनय की मौत हो गयी थी. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-bjp-mlas-protest-on-planning-policy-for-13th-day/">बजटसत्र : नियोजन नीति को लेकर BJP विधायकों का धरना, सीएम से इस्तीफा देने की मांग [wpse_comments_template]